छपरा में पुल के नीचे लापता युवक का शव बरामद...आधार कार्ड से हुई पहचान, भाड़े पर ई रिक्शा चलाता था मृतक

Sunday, Apr 16, 2023-10:34 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के धनकी पुल के निकट से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। वहीं शव मिलने की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गया। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

भाड़े पर ई रिक्शा चलाया करता था मृतक
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा टोला सारण एकेडमी स्कूल के निकट रहने वाले चिंटू प्रसाद के रूप में की है। इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक किसी दूसरे का ई रिक्शा लेकर भाड़े पर चलाया करता था। वह तीन दिन पूर्व घर से ई रिक्शा लेकर गया हुआ था। इसके बाद से न ही वह घर लौटा और न ही उसके मोबाइल से बात हुई है। पांच दिनों से लगातार खोजबीन चल रही थी। शनिवार को पुलिस से शव मिलने की सूचना मिली। 

जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉटर्म कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गड़खा थाना प्रभारी ने बताया कि 5 दिन पहले हत्या किए जाने से शव पूरी तहत सड़ गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन युवक के गले से साईकल का चैन लपेटा हुआ पाया गया हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static