दिल्ली में इंजीनियर की कार में मिला बिहार के युवक का शव, मचा हड़कंप; CCTV से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Monday, Nov 03, 2025-10:32 AM (IST)

Crime News: दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के पास एक रेलवे इंजीनियर की कार की पिछली सीट पर 28 वर्षीय एक युवक का शव मिला। पुलिस का कहना है कि बिहार निवासी व्यक्ति की गाड़ी में बंद होने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें 31 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे खड़ी कार में शव मिलने की सूचना मिली और एक टीम मौके पर पहुंची। 

"शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं"
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मृतक की पहचान बिहार के पूर्णिया निवासी जावेद के रूप में हुई है। उसके पास से उसका सामान- एक बैकपैक, मोबाइल फोन और कपड़े मिले। उसके शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं थे।" उनके अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि उसी दिन सुबह करीब 10:49 बजे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गुरु प्रताप अपनी कार पार्क करके बिना लॉक किए अपने ऑफिस चले गए। सुबह करीब 11:22 बजे, पेशे से राजमिस्त्री जावेद, जो बिहार जाने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर था, कार में घुसा और उसकी पिछली सीट पर बैठ गया। 

दम घुटने से हुई मौत!
पुलिस ने आगे कहा, "दोपहर करीब 1:50 बजे, इंजीनियर का एक कर्मचारी कार से लंचबॉक्स लेने आया और अनजाने में उसे लॉक कर दिया, उसे पता ही नहीं चला कि जावेद अंदर है। फुटेज में जावेद दोपहर 1:54 से 3:13 बजे के बीच बेचैनी से हिलता-डुलता दिखा, ज़ाहिर तौर पर दरवाज़ा खोलने की कोशिश कर रहा था।" शाम करीब 5:34 बजे, जब गुरु प्रताप अपनी कार में वापस आए, तो उन्होंने जावेद को पिछली सीट पर बेसुध पड़ा पाया और अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने कहा कि जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम से पता चला है कि मौत दम घुटने से हुई है और आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static