बगहाः गंडक नदी में पलटी 30 यात्रियों से भरी नाव, 5 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Thursday, Aug 26, 2021-11:29 AM (IST)

 

बगहाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। दरअसल, गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई। गोताखारों की मदद से करीब 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं अन्य लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बगहा नगर के दीनदयाल नगर मुहल्ला के करीब 30 लोग एक नौका पर सवार होकर दीनदयाल नगर गंडक घाट से उस पार खेती-बाड़ी करने और मवेशियों का चारा लाने जा रहे थे। बारिश और गंडक नदी में तेज बहाव के कारण संतुलन बिगड़ जाने से नाव पर सवार लोगों में भगदड़ मच गई और नाव बीच गंडक नदी में पलट गई।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम की मदद से पांच लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शेष अन्य की तलाश जारी है। मौके पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static