औरंगाबाद में ट्रक की चपेट में आने से बीएमपी 6 के जवान की मौत, मामला दर्ज

Wednesday, Mar 30, 2022-05:11 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद जिले के बारून थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के ट्रक की चपेट में आने से बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) 6 के एक जवान की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 जीटी रोड पर बीएमपी 6 के जवान अजय कुमार अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान तेज गति ट्रक ने उन्हें कुचलकर घायल कर दिया। घायल जवान को उपचार के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि बीएमपी, मुजफ्फरपुर के जवान अजय कुमार को 2 महीना पूर्व ही बारून थाना में तैनात किया गया था और वह नवादा जिले के सिरदला थाना के लौंदा गांव का निवासी था। पोस्टमॉटर्म कराये जाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस सिलसिले में बारून थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static