Gopalganj Blast News: पटाखा Factory में जोरदार धमाका...करकट नुमा घर के उड़े परखच्चे, एक महिला जख्मी

Tuesday, Oct 03, 2023-01:46 PM (IST)

गोपालगंज(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के गोपालगंज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पटाखा बनाने के दौरान एक करकट नुमा मकान में ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंची है। वहीं, ब्लास्ट की इस घटना में एक महिला जख्मी हो गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

PunjabKesari

करकट नुमा घर के परखच्चे उड़े
जानकारी के मुताबिक, घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-20 में ब्रह्स्थान के पास की है। बताया जा रहा है कि शमा खातून नाम की एक महिला के करकट नुमा मकान के अंदर बारूद रखा गया था और पटाखा बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान तेज ब्लास्ट हुआ, जिसका असर आसपास के मकान पर भी पड़ा है। करीब दर्जनभर मकानों के खिड़की में लगे कांच टूट गए। वहीं, फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन जोरदार धमाका होने से इलाके के लोग सहमे हुए हैं। रिहायसी इलाके में ये घटना हुई है, जिससे प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है।

PunjabKesari

एसपी ने दिए जांच के निर्देश
वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। ये जांच की जा रही है कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी था या नहीं, बारूद  कितनी मात्रा में रखी गयी थी और सुरक्षा के मानकों को पूरा क्यों नहीं किया गया? इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी। बता दें कि पिछले साल फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें पिता और उसके दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ये दूसरी घटना है, जब रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static