Gopalganj News: चलती स्कूटी में अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट, दो की झुलसने से मौत; मंजर देख दहले लोग

Thursday, Apr 24, 2025-02:08 PM (IST)

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में एक अजीबो-गरीब हैरान कर देने वाली घटना लामने आई है। दरअसल यहां बीच सड़क पर एक चलती हुई स्कूटी में विस्फोट हो गया। वहीं इस ब्लास्ट से लगी आग से स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। इधर आग फैलने से सड़क किनारे आस-पास बने घर भी चपेट में आ गए। इस हादसे ने लोगों में दहशत फैला दी।

जानें कैसा हुआ स्कूटी में विस्फोट

मिली जानकारी के अनुसार, घटना थावे थान के वृन्दावन के पास एनएच 531 की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो लोग स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान बीच सड़क स्कूटी में बलास्ट हो गया। वहीं इस हादसे में एक बच्ची सहित दो लोग झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन दोनों की इलाज के दौरान जान चली गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी की डिक्की में पटाखे रखे हुए थे। जिस कारण यह हादसा हुआ है। वहीं इस हादसे से फैली आग के कारण आस-पास की झोपड़ियां भी जल गई। 

दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से स्कूटी और घरों में लगी आग को नियंत्रित किया जा सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static