पटना के इस इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंची 30 फायर ब्रिगेड; मंजर देख घबराए लोग

Monday, Apr 14, 2025-10:45 AM (IST)

Patna News: बिहार के पटना से एक भीषण आगजनी की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पीरमुहानी के पास रविवार देर रात एक आरा मशीन में  भीषण आग लग गई। वहीं इस घटना के बाद आस पास के इलाकों में  दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग इस भयानक आगलगी को देख सहमे हुए हैं।

5 लाख लीटर पानी, मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार देर रात यहां एक आरा मशीन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि आग बुझाने के लिए लगातार सात घंटो से प्रयास किया जा रहा है। मौके पर 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी है। लगभग आग पर काबू पाने के लिए  5 लाख लीटर से अधिक पानी का प्रयोग किया जा चुका है। लेकिन अभी आग को  पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सका। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static