VIDEO: Bhagalpur: जमुनिया नदी पर भू-माफियाओं की काली नजर! हो सकती है बड़ी तबाही
Sunday, Apr 23, 2023-12:17 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर के किलाघाट स्थित जमुनिया नदी की धार को मिट्टी देकर बंद किया जा रहा है। जिले में एक तरफ जहां सरकार करोड़ों की राशि भी खर्च करके तालाब खुदवा रही है, जिससे पानी का जलस्तर ठीक रह सके और पानी की कोई समस्या ना हो तो वहीं दूसरी तरफ भू माफिया नदी की धारा को ही भर रहे हैं। जब देर रात जांच टीम धारा के पास पहुंची तब वहां पर जेसीबी से मिट्टी को नदी की धारा में डाला जा रहा था। वहीं दिन के समय भी यहां पर ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर धारा को भरने का काम किया जा रहा था। जिसका अंदाजा आप यह वीडियो देखकर लगा सकते हैं।