VIDEO: ’BJP वाले सब डर गए हैं 2024 में जाएंगे सत्ता से बाहर’..तेजस्वी ने BJP के खिलाफ भरी हुंकार...
Friday, Jun 02, 2023-02:08 PM (IST)
पटना: जून को विपक्ष की बैठक पर बीजेपी के हमले और प्रधानमंत्री के आगमन पर तेजस्वी ने भी हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको आने का हक है, लेकिन जब से हम लोग साथ आए हैं तब से इनके मन में डर समा गया है कि 2024 में क्या होगा। देश की जनता 2024 में इन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी। गौरतलब है कि आगामी 12 जून को पटना में देश भर के विपक्षी दलों के नेता जुटेंगे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आने की हामी भर दी है। विपक्षी दलों की गोलबंदी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक छह से अधिक राज्यों का दौरा कर चुके हैं।