पटना की सड़कों पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने लगाया झाड़ू, स्वच्छता के जरिए महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

Sunday, Oct 01, 2023-05:11 PM (IST)

पटना: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कालीघाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

PunjabKesari

वहीं इस अवसर पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का बहुत ही ऐतिहासिक आह्वान था कि देशवासी आज स्वच्छ भारत के महान अभियान में जुटे। मेरी ड्यूटी आज कालीघाट मंदिर पर लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि देश जागता है, उसे जगाने वाला होना चाहिए और आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश को जगाया है। उन्होंने लोगों को बताया है कि किस प्रकार से एक-एक व्यक्ति हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करें, जनता को जागृत करें।

PunjabKesari

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। प्रधानमंत्री जी भी हाथ में झाड़ू और सभी मंत्रियों के हाथ में झाड़ू हैं। हमारे नेताओं के हाथ में झाड़ू हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत स्वावलंबी भारत यह कुल मिलाकर सोच है...देश कैसे बदलता है यह लोग देख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static