पटना में सुबह-सुबह BJP नेता की हत्या, लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मारी गोली; इलाके में फैली सनसनी

Monday, Sep 09, 2024-10:21 AM (IST)

पटना: राजधानी पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की अपराधियों ने आज सुबह 4 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता के मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना  सिटी के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की है। मृतक की पहचान बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। श्याम सुन्दर ऑटो लेने पहुंचे थे तभी कुछ बदमाशों ने उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। श्याम सुन्दर पटना सिटी के नगर मंडल अध्यक्ष पद पर थे।

इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति हैं जिनका नाम मुन्ना शर्मा है उनकी अपराधियों ने हत्या कर दी है। उनके परिजन अस्पताल ले गए थे लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static