धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को अश्विनी चौबे की धमकी- जो उन्हें रोकेगा उसके झड़ जाएंगे 32 दांत

Friday, May 05, 2023-05:36 PM (IST)

भागलपुर: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में आने वाले है। बाबा बागेश्वर के बिहार में प्रस्तावित दरबार को लेकर राजनीति थमती हुई नजर नहीं आ रही है। एक तरफ राजद उन्हें रोकने का प्लान कर रही हैं तो वहीं बीजेपी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सपोर्ट में खड़ी हो गई है। भागलपुर पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने बागवेश्वर बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसकी मजाल है जो उन्हें रोक देगा। धीरेंद्र शास्त्री को रोकने वालों के 32 दांत झड़ जाएंगे।

"किसकी मजाल है जो धीरेंद्र शास्त्री को रोक देगा"
अश्वनी चौबे ने कहा कि जिसने बचपन से ही देश की दिशा और दशा को बदलने का संकल्प लिया हो, उनके कार्यक्रम में कोई बाधा नहीं पहुंचा पाएगा और उनके सामने कोई टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई रोकने की कोशिश करेगा तो वह आंधी की तरह उड़ जाएगा। अश्वनी चौबे ने कहा कि जो भी कहता है कि धीरेंद्र शास्त्री को बिहार नहीं आने देंगे, उसके 32 दांत झड़ जाएंगे। उन्होंने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह मूर्ख है, उनको शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही अश्विनी चौबे ने ऐलान किया कि वह खुद मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं वहां रहूंगा देखते हैं किसकी मजाल है जो उन्हें रोक देगा।

13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाएंगे धीरेंद्र शास्त्री
गौरतलब हो कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। इस कथा का आयोजन पटना जिले के ही नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में किया जाएगा। 13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा। इसी दौरान 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static