VIDEO: BJP प्रतिनिधिमंडल को सासाराम पुलिस ने रोका, तारकिशोर बोले- सीएम ने मामले को हल्के में लिया
Friday, Apr 07, 2023-04:12 PM (IST)
रोहतासः रामनवमी(Ram Navami Violence) के अवसर पर बिहार के सासाराम(Sasaram) और नालंदा(Nalanda) में पथराव और आगजनी हुई थी। वहीं बिहार के नालंदा में फिर गोलीबारी हुई थी, फिलहाल यहां शांति है। वहीं भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेनू देवी के नेतृत्व में सासाराम आ रहे लगभग 15 भाजपा नेताओं और विधायकों के दल को बिक्रमगंज के मोहनी के पास रोक दिया गया।