जहरीली शराब कांड को लेकर BJP की चुनौती- सरकार को मारे गए लोगों के परिजनों को देना होगा मुआवजा

Wednesday, Dec 21, 2022-12:42 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की मुख्य विपक्षी भाजपा ने सारण जहरीली शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को इस कांड में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देना होगा।

विधानसभा में प्रतिपक्ष एवं भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दिनों बिहार में शराब पीने से हुई मौत मामले में राज्य सरकार को मुआवजा देना होगा। गरीबों की आवाज हम उठाएंगे, सरकार शराबबंदी में पूरी तरह विफल हो गई है। भाजपा शराब से हुई मौत के मामले में परिजनों को मुआवजा दिला के रहेगी। उन्होंने सरकार पर विधायिका को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार राष्ट्रीय एकता को विखंडित करने का कोशिश कर रही है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने में पूरी कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद रखा गया, कैमरा को हमारी ओर नहीं आने दिया गया, मेरे खिलाफ सदन में गलत आरोप लगाया गया और सरकार द्वारा हमें उत्तेजित कर कार्यवाही बाधित कर विधायिका को कमजोर करने का प्रयास किया गया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह इस पूरे सत्र में अध्यक्ष कम और सरकार के प्रवक्ता की भूमिका में ज्यादा नजर आए। सरकार के दबाव में अध्यक्ष ने इतने हंगामे के बाद भी कार्यमंत्रणा की बैठक नहीं बुलाई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष के लगभग 50 मिनट के वक्तव्य में अध्यक्ष ने 113 बार टोका-टोकी और अमर्यादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों के विरोध में बुधवार को भाजपा के विधायक और विधान पार्षद विधानमंडल परिसर में धरना पर बैठेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static