जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का आरोप- पिछड़े वर्गों के आरक्षण के खिलाफ है BJP

Sunday, Oct 16, 2022-10:44 AM (IST)

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछड़े वर्गों के आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने यह दावा भी किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा एक नया शिक्षण पद सृजित करने के लिए जारी कि गए नए दिशानिर्देश आरक्षण के खिलाफ हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यूजीसी के दिशानिर्देशों के तहत उच्च शिक्षा संस्थान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' नामक एक नया पद सृजित कर सकते हैं, जोकि पिछड़े वर्गों के आरक्षण के खिलाफ है।'' वह (भाजपा) पहले ही इस नई श्रेणी के तहत 40 लोगों की भर्ती कर चुकी है, लेकिन पिछड़ा वर्ग के एक भी व्यक्ति को 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है।

जदयू संसदीय बोर्ड के प्रमुख कुशवाहा ने कहा, “यह आरएसएस के समर्थकों को पिछले दरवाजे से भर्ती करने और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करने की भाजपा की साजिश है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static