ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, लोगों ने चालक को किया पुलिस के हवाले

Friday, Mar 04, 2022-02:26 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विकास बाजार ब्रजेश नगर निवासी विजय कुमार ठाकुर का पुत्र राज ठाकुर मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस दौरान सरकारी बस स्टैंड के समीप ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static