बिहार को इस वर्ष मिलेगा 8460 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, 50 वर्ष में किया जा सकेगा भुगतानः सुशील

Monday, Jul 11, 2022-10:09 AM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को चालू वित्तीय वर्ष में 8460 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ऋण प्राप्त होगा, जिसका भुगतान 50 वर्ष में किया जा सकेगा और जिस पर राज्य को किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा।

सुशील मोदी ने रविवार को जारी बयान में बताया कि यह राशि पूंजीगत व्यय यानि सड़क, पुल, पुलिया, विद्युत संरचना आदि निर्माण कार्यों के लिए ही प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि राज्यों को इसके लिए स्कीम बनाकर केंद्र की स्वीकृति हेतु भेजनी होगी। इसके पूर्व इस योजना अंतर्गत बिहार को 2020-21 में 843 करोड़ और 2021-22 में 1246.50 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है।

सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में घोषणा की थी कि राज्यों को 50 वर्षीय अवधि का एक लाख करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण पूंजीगत व्यय के लिए दिया जाएगा। इस एक लाख करोड़ में से 80 हजार करोड़ रुपए राज्यों को 15वें वित्त आयोग के फॉर्मूले के अनुसार वितरित किया जाएगा जिसमें बिहार के लिए 8640 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

मोदी ने बताया कि 20 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री गति शक्ति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डिजिटलीकरण प्रोत्साहन, ऑप्टिकल फाइबर, शहरी सुधार, विनिवेश के अंतर्गत राज्यों को दिए जाएंगे। इसमें बिहार को भी अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त बिहार 27615 करोड़ रुपए नेट ऋण विभिन्न माध्यमों से उगाही कर सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static