खुशखबरीः बिहार को मिलेगी 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली, NTPC ने बाढ़ बिजली घर की चौथी इकाई को ग्रिड से जोड़ा

3/20/2023 10:43:06 AM

पटना: बिहार को 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने राजधानी पटना के बाढ़ स्थित बिजली घर की 660 मेगावॉट क्षमता की चौथी इकाई को बीते रविवार को ग्रिड से जोड़ा गया। 

पहले से राज्य को मिल रही 1600 मेगावॉट से अधिक बिजली 
बता दें कि एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन के अनुसार उक्त इकाई को रविवार की सुबह 9.30 बजे सफलतापूर्वक चालू किया गया। एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने कहा कि बिहार में अत्याधुनिक बाढ़ बिजली परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 3,300 मेगावॉट है, जिसमें प्रत्येक 660 मेगावाट की पांच इकाइयां हैं। आज इस इकाई के ग्रिड से जुड़ने के साथ हम 2023-24 में अंतिम इकाई के चालू होने की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही कहा कि तीन इकाइयां जो पूर्व में चालू हो गई थीं। वे पूर्व से सफलतापूर्वक उत्पादन कर रही हैं और इन इकाईयों से बिहार को 1600 मेगावॉट से अधिक बिजली मिल रही है। 

बिहार को मिलेगी 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली
चंदन ने कहा कि बाढ़ बिजलीघर की 5 इकाइयों का निर्माण लगभग 3200 एकड़ भूमि पर 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे राज्य को 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static