Bihar Weather : तबाही मचाएगा तूफान मोंथा! बिहार में 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा

Thursday, Oct 30, 2025-01:32 PM (IST)

Bihar Weather : बिहार में ठंड के आगमन के बीच मौसम ने (Bihar Weather Update) अचानक करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल और बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने 30 अक्टूबर (Bihar Aaj Ka Mausam) से 1 नवंबर तक आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। 

30 अक्टूबर को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट  ।। Bihar Aaj Ka Mausam 

मौसम विभाग ( Bihar Weather Forecast) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। वहीं मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, मधेपुरा और सहरसा समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। 

31 अक्टूबर को सीमांचल में अति भारी बारिश की आशंका ।। Bihar Me Kal Ka Mausam Kaisa Rahega

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Bihar Weather Tommorrow) जारी किया गया है। वहीं, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में आंधी और ठनका का येलो अलर्ट जारी रहेगा।

IMD की सलाह ।। IMD Alert in Bihar 

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि बारिश और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों से बचें। खेतों या ऊंचे पेड़ों के नीचे न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static