6 नवंबर को पहली बार वोट डालने जा रहे हैं? जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम और क्या रखें सावधानी

Wednesday, Nov 05, 2025-08:30 PM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण अब बस घंटे दूर है। 6 नवंबर को राज्यभर के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे। प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि मतदान के दिन मौसम (Weather) कैसा रहेगा — क्योंकि लंबी कतारों में खड़ा रहना कई बार मुश्किल भरा हो जाता है।

कैसा रहेगा मौसम 6 नवंबर को (Bihar Weather Update)

मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर को सुबह का समय हल्की धुंध से भरा रहेगा लेकिन दोपहर तक आसमान साफ (Clear Sky) हो जाएगा।

  • सूर्योदय: सुबह 6:02 बजे
  • सूर्यास्त: शाम 5:05 बजे
  • अधिकतम तापमान: लगभग 30°C
  • न्यूनतम तापमान: करीब 20°C

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 5 से 12 नवंबर तक राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश (Rainfall) की संभावना नहीं है। यानी मतदान वाले दिन मौसम पूरी तरह सुहावना (Pleasant Weather) रहेगा।

पहले चरण में 121 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में करीब 3.75 करोड़ मतदाता कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, एनडीए की ओर से 121 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि महागठबंधन के 126 प्रत्याशी (Candidates) चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मतदान का समय और जरूरी जानकारी (Voting Time & Guidelines)

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जो मतदाता 5 बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। मतदाता अपने साथ Voter ID या कोई वैध पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं।

मतदान दिवस पर मौसम से जुड़ी सावधानियां (Voting Day Tips)

  • सुबह के वक्त हल्की ठंड को ध्यान में रखते हुए हल्का जैकेट या शॉल साथ रखें।
  • पानी की बोतल साथ ले जाएं क्योंकि कतारों में खड़े रहने के दौरान प्यास लग सकती है।
  • मोबाइल फोन मतदान केंद्र के अंदर न ले जाएं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static