Bihar Election 2025: पहले चरण में इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में बदला वोटिंग टाइम, EC का बड़ा फैसला; जानें क्या है वजह

Wednesday, Nov 05, 2025-04:19 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में कल यानी 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में 18 जिलों में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किेए गए। वहीं निर्वाचन आयोग ने 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2,135 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के टाइम में बदलाव किया है। वोटिंग का समय एक घंटा कम कर दिया है। इन सभी केंद्रों पर अब सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी। यह निर्णय संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए  लिया गया है। 

इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक

चुनाव आयोग द्वारा जिन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान समय में कमी की गई है, उनमें जमालपुर के 492, तारापुर के 412, सिमरी बख्तियारपुर के 410, मुंगेर के 404, महिषी के 361 और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केंद्र शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से चुनाव आयोग ने फैसला लिया। जबकि बाकी 115 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 43,206 मतदान केंद्रों पर वोटिंग  7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

1650 अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किेए गए। बिहार DGP ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 1650 अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। 35,000 महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। घोड़े दस्तों से पैट्रोलिंग करवाई जाएगी। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी। संवेदनशील क्षेत्रों पर भी नजर रहेगी। 

मैदान में 1314 प्रत्याशी

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 1314 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। NDA के घटक जदयू ने 57, भाजपा ने 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) ने 02 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में उतारे हैं। 

एक अन्य सीट मढ़ौरा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया था। राजग ने इस सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन दिया है। वहीं महागठबंधन के घटक राजद ने 71, कांग्रेस ने 24, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माले) ने 14, भाकपा ने पांच, माकपा और आईआईपी ने तीन-तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये है। 

पहले चरण के मतदान के लिए 45,341 बूथ स्थापित

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने प्रथम चरण में 118 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इन 121 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में 45341 मतदान केंद्र पर तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 122 महिला और 1192 पुरुष प्रत्याशी समेत कुल 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद कर देंगे। 

गौरतलब हो कि मतदाताओं में एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला और 758 थर्ड जेंडर शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव में सबसे अधिक 20 उम्मीदवार कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में वहीं भोरे, अलौली और परबत्ता में सबसे कम पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। जानकारी हो कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static