Mokama Murder Case: बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह, कैसी कट रही रातें; जानें पुलिस ने क्या बताया

Tuesday, Nov 04, 2025-12:10 PM (IST)

Mokama Murder Case: जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) की पिछले सप्ताह हुई हत्या के सिलसिले में रविवार को जद(यू) उम्मीदवार एवं मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को उनके दो सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ गिरफ्तार किया गया था। दुलारचंद यादव की हत्या उस समय हुई थी जब वह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।  वहीं, अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी रातें अन्य कैदियों की तरह ही बीत रही हैं। उनको सामान्य बंदी की तरह रखा गया है। अनंत सिंह को कोई विशेष तरह की सुविधा नहीं दी गई है।

ललन सिंह ने मोकामा में हुई चुनावी हिंसा को बताया ‘‘साजिश''
इधर, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मोकामा में हुई चुनावी हिंसा को ‘‘साजिश'' करार देते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले में गिरफ्तार जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी अनंत सिंह ने कानून का पूरा पालन किया है तथा पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।  ललन सिंह सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मोकामा पहुंचे और अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार किया। सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा, ‘‘अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हर व्यक्ति को ‘अनंत सिंह' बनकर चुनाव लड़ना चाहिए। जब अनंत बाबू बाहर थे, तब मेरी जिम्मेदारी कम थी लेकिन अब जब वह जेल में हैं, तो मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज से मैंने मोकामा की कमान अपने हाथ में ले ली है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के पीछे साजिश है। पुलिस जांच कर रही है, सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी और यह भी पता चलेगा कि साजिशकर्ता कौन हैं।''

बता दें कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि मोकामा में चुनावी हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी ने बताया, ‘‘क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 13 कंपनियां, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की दो इकाइयां और पटना पुलिस की चार त्वरित प्रतिक्रिया टीम क्षेत्र में तैनात हैं।'' अधिकारी के अनुसार, ‘‘दुलारचंद यादव की हत्या और उससे जुड़ी घटनाओं के संबंध में अब तक कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static