Bihar Top 10 News: विपक्षी दलों ने मिलकर लड़ने का लिया संकल्प तो लालू ने राहुल गांधी को दी शादी करने की सलाह
Saturday, Jun 24, 2023-06:57 AM (IST)

पटना: विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए इस प्रेस वार्ता के दौरान किसने क्या कहा? वहीं, दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का राजधानी पटना में महाजुटान हुआ। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Opposition Meeting: विपक्षी दलों ने मिलकर लड़ने का लिया संकल्प, जानिए बैठक के बाद किसने क्या कहा?
विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को मैराथन बैठक की, जिसमें यह फैसला किया गया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए इस प्रेस वार्ता के दौरान किसने क्या कहा?
लालू ने राहुल गांधी को दी शादी करने की सलाह, कहा- अब शादी कर लीजिए, सोनिया जी भी यही चाहती हैं
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का राजधानी पटना में महाजुटान हुआ। बैठक के बाद सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'...विपक्ष की बैठक हो गई टांय- टांय फिश: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिश हो गई। कहावत है ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई।
पर्यटन विभाग ने जी-20 के प्रतिनिधियों को कराया तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन, बताई ऐतिहासिक विशेषताएं
बिहार पहुंचे जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को पर्यटन विभाग की टीम ने शुक्रवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दर्शन कराया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के निर्देश पर पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों की टीम और विभाग से जुड़े बहुभाषीय कुशल पर्यटक गाइडों के द्वारा जी-20 के प्रतिनिधियों को तख्त साहिब के दर्शन के दौरान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में भी बताया गया।
Road Accident: मुजफ्फरपुर में दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत, परिजनों में पसरा मातम
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर जिले में रफ़्तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Lok Sabha Election: कांग्रेस को 2024 में मजबूत वापसी की उम्मीद, 2014 में जीती थीं केवल 44 सीटें
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को यहां बुलाई गई बैठक में भाजपा विरोधी कुल 14 दलों ने हिस्सा लिया।
विपक्षी बैठक के दौरान JDU का स्टैंड क्लियर, पोस्टर के जरिए नीतीश को बताया विपक्ष के सबसे बड़े नेता, इन नेताओं को छोड़ा पीछे
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को यहां बुलाई गई बैठक में भाजपा विरोधी कुल 14 दलों ने हिस्सा लिया।
"जब देश भाजपा मुक्त होगा तभी पहनूंगा चप्पल", विपक्षी बैठक के दौरान पटना पहुंचा कांग्रेस का जबरा फैन
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान हुआ। वहीं, बैठक के दौरान पटना में देशरत्न मार्ग के पास सभी पार्टियों के समर्थक भी पहुंचे। उन्हीं समर्थकों में हरियाणा से एक समर्थक दिनेश शर्मा बिना चप्पल के 12 साल से हैं
Opposition Parties Meeting ... महाबैठक में बोले नीतीश कुमार- 'लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी'
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकता बनाने के उद्देश्य से 18 दलों के शीर्ष विपक्षी नेताओं की पहली बड़ी बैठक खत्म हो गई है।
Opposition Meeting: CM आवास पर विपक्षी दलों की हो रही बैठक पर बोले सम्राट चौधरी- सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग
2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आज पटना में हो रही है।