Bihar Top 10 News: आज पटना आएंगे गृह मंत्री अमित शाह तो मणिपुर की तर्ज पर बिहार में शराबबंदी को हटाने की मांग

Saturday, Dec 09, 2023-06:27 PM (IST)

Bihar Top 10 News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के मोटा अनाज के लिए न्यूनतम दाम, बुनियादी ढांचे के निर्माण और जल वितरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं, मादक पेय विनिर्माता निकाय सीआईएबीसी ने शनिवार को बिहार सरकार से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...  

ERC Meeting: कल पटना आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के मोटा अनाज के लिए न्यूनतम दाम, बुनियादी ढांचे के निर्माण और जल वितरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

"मणिपुर की तरह बिहार में भी खत्म हो शराबबंदी"
मादक पेय विनिर्माता निकाय सीआईएबीसी ने शनिवार को बिहार सरकार से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया। निकाय ने कहा कि ऐसा करने से राज्य के राजस्व संग्रह को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

तेजस्वी की दूसरी सालगिरह पर लालू परिवार ने तिरुपति बालाजी के किए दर्शन
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन किया है। इसकी तस्वीरें शनिवार को उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने शेयर की हैं। तेजस्वी यादव ने मंदिर में दर्शन की जो तस्वीरें साझा की है, उसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राजश्री और साथ में कात्यायनी दिख रही है।  

सुशील मोदी ने लालू पर साधा निशाना
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने जब भाजपा का रथ रोका, तब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बन गई और जब उन्होंने आतंकी नुसरत जहाँ को बिहार की बेटी बताते हुए नरेंद्र भाई मोदी का विरोध किया, तब देश को 30 साल बाद सबसे मजबूत भाजपा सरकार मिली।

19 साल पुराने रिश्वत मामले में कार्यपालक अभियंता को एक साल की सजा
बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने 19 वर्ष पुराने रिश्वत मामले में सिंचाई विभाग के एक तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को शुक्रवार को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा के साथ कुल 10 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।  

'बिहार के DNA' वाले बयान पर सियासत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर तेलंगाना के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रेवंत रेड्डी का पुतला जलाया।

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, बहन की विदाई कराने जा रहे 2 भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपनी बहन की विदाई कराने उसके ससुराल जा रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।  

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले बोले सुधाकर सिंह- इस बैठक से हम विशेष उम्मीद नहीं कर रहे, क्योंकि....
आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की होने वाले बैठक से नाउम्मीद जाहिर की है। सुधाकर सिंह ने कहा कि अमित शाह के अध्यक्षता में जो बैठक होगी, इससे मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। क्योंकि 10 साल मोदी जी की सरकार में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई, लेकिन बिहार के लिए अभी तक कुछ नहीं किया गया है। बिहार का विकास जो होना चाहिए उस पर कभी केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया है।

युवती को फेसबुक पर पुलिस वाले से हुआ प्यार तो UP से पहुंच गई बिहार
इंटरनेट के जमाने में कब किसको किस से प्यार हो जाए कहना मुश्किल है। कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है, जहां पर यूपी की लड़की को फेसबुक पर मुजफ्फरपुर के एक रेल सिपाही से प्यार हो गया। युवती अपने प्यार को पाने के लिए यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यालय में गुहार लगाने पहुंच गई। इसके बाद अधिकारी के आदेश पर जवान और युवती की शादी जंक्शन रेल परिसर में स्थित मंदिर में करवाई गई। अब यह शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हुआ राजधानी जलाशय
प्राकृतिक प्रेमियों के लिए पटना का राजधानी जलाशय आजकल सबसे लोकप्रिय जगह बना हुआ है। दरअसल, राजधानी जलाशय में कई विदेशी पक्षी डेरा जमाए बैठे हैं। देश-विदेश से पक्षियों का राजधानी पटना के जलाशय में आना शुरू हो गया है। अमेरिका, अफ्रीका सहित कई देशों से आए मेहमानों की चहचहाहट और जल क्रीड़ा देखने लोग पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static