Bihar Top 10 News: समय से पहले चुनाव कराने के मुद्दे पर CM का बड़ा बयान तो पप्पू यादव का शिक्षा मंत्री पर हमला

Monday, Sep 18, 2023-06:28 PM (IST)

Bihar Top 10 News: सीएम नीतीश कुमार ने आज समय से पहले चुनाव कराने को लेकर बयान दिया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहती हैं। जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है। हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भी हमला बोला। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

पप्पू यादव का शिक्षा मंत्री पर हमला
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति के द्वारा रामायण, इस्लाम और दलित के ऊपर उंगली उठाना राजनीतिक रूप से सही नहीं है। 

CM पर सम्राट चौधरी का पलटवार
सीएम नीतीश कुमार ने आज समय से पहले चुनाव कराने को लेकर बयान दिया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहती हैं। जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है। हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। वहीं, नीतीश कुमार के इस बयान का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग तो तैयार ही हैं, नीतीश कुमार 24 घंटे में इस्तीफा दें।

समय से पहले चुनाव पर बोले CM नीतीश- 'जितना जल्दी चुनाव हो उतना अच्छा'
समय से पहले चुनाव कराए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं। जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। हमलोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं। 

अमित शाह के खिलाफ नीतीश के बयान पर भड़के गिरिराज
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गहरी निराशा में डूब गए हैं और यही कारण है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को 'बकवास' बता रहे हैं। 

“जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदू है”, केरल राज्यपाल के इस बयान पर अशोक चौधरी ने जताई आपत्ति
देश में सनातन धर्म पर मचे घमासान के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदू है। वहीं, अब राज्यपाल के इस बयान को लेकर विवाद हो रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, उनको इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।

'महागठबंधन में महाफुट'
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) रविवार को भागलपुर पहुंचे थे। वहीं, इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन में महाफुट है। जदयू और राजद की जोड़ी बेमेल जोड़ी है।

स्व. सर शिवसागर रामगुलाम जी की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन, CM नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. सर शिवसागर रामगुलाम जी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना के एक्जीविशन रोड के उत्तरी छोर एवं गांधी मैदान के दक्षिण तीनमुहाने पर स्थित स्व. सर शिवसागर रामगुलाम जी की आदमकद प्रतिमा के समीप राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

औरंगाबाद में कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार को वज्रपात लोगों के लिए कहर बनकर टूट पड़ा। जिले के  अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

पटना में BJP सांसद सतीश दुबे की गाड़ी कंटेनर से टकराई
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर के साथ सांसद और उनके बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप में बिहार के लाल ने जीता स्वर्ण पदक
आसनसोल में आयोजित 32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप के 25 मीटर स्पोर्ट्स इवेंट में बिहार के लाल गौरव भारती ने 300 में 286 स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। गौरव भारती के पिता रंजीत भारती नेशनल स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static