Bihar Top 10 News: बिहार के स्कूलों में राखी समेत 12 छुट्टियों में कटौती तो रोहतास में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 7 की मौत

Wednesday, Aug 30, 2023-06:31 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार सरकार ने सितंबर से दिसंबर तक की सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती की है. सितंबर से दिसंबर तक 23 छुट्टियां थीं, जो अब 11 कर दी गई हैं। वहीं, रोहतास जिले मे शिवसागर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह कंटेनर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई तथा 5 अन्य घायल हो गए। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार में राखी समेत 12 छुट्टियों में कटौती, सम्राट चौधरी बोले- यह दुर्भाग्यपूर्ण
बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है। सितंबर से दिसंबर तक 23 छुट्टियां थीं, जो अब 11 कर दी गई हैं। यह आदेश अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मंगलवार की शाम सभी स्कूलों को जारी कर दिया है। वहीं, शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद बिहार मे राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिक्षकों की छुट्टी में कटौती पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

विजय चौधरी के आरोपों पर मोदी का पलटवार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश के वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चौधरी के केंद्र सरकार के हलफनामा दायर कर जाति आधारित गणना कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सेंसस (जनगणना) के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में सोमवार को संशोधित शपथ देकर केंद्र ने बिहार में जातीय सर्वे का मार्ग प्रशस्त कर दिया और राजद-जदयू के मनगढ़ंत आरोपों की हवा निकाल दी।

मुजफ्फरपुर में 40 लाख की शराब जब्त, सेब की आड़ में हो रही थी तस्करी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने फलों की आड़ में लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप हरियाणा नंबर की ट्रक से बरामद की है। वहीं पुलिस ने मौके से 2 लाइनर को भी गिरफ्तार किया है।

बिहार में छुट्टियां रद्द करने पर छिड़ा राजनीतिक घमासान
बिहार में शिक्षा विभाग में लगातार नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। ताजा आदेश शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को लेकर जारी किया गया है। जिसमें शिक्षकों की छुट्टियों को कम किया गया है। ताकि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा दिनों तक कक्षाएं चल सके। जिनमें से कई ऐसी छुट्टियां हैं। जिन्हें लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। इस आदेश के बाद बीजेपी का आरोप है कि शिक्षा विभाग की तरफ से उठाया गया यह कदम गलत है। इससे हिंदू आस्था प्रभावित होती है।

रोहतास में हुई सड़क दुर्घटना पर CM नीतीश ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के शिवसागर थाना के एनएच- 02 पर स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में मारे गए 07 लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।

बिहार में भीषण सड़क हादसाः कंटेनर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 7 लोगों की मौत
बिहार में रोहतास जिले मे शिवसागर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह कंटेनर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई तथा 5 अन्य घायल हो गए।

सरकार के छुट्टियों में कटौती करने पर भड़के गिरीराज
बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है। पूरे साल में होने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जारी किया है। वहीं शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद बिहार की राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा सांसद गिरीराज सिंह नीतीश सरकार के फैसले से भारी आक्रोश में हैं।

पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी और दो मासूमों को उतारा मौत के घाट
 बिहार में वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या कर दी।

लालू प्रसाद ने PM मोदी पर निशाना साधा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने के अपने संकल्प पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

Darbhanga News: LMNU के कुलपति ने कहा- आनंद से होनी चाहिए शिक्षा की शुरुआत
बिहार के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो0 सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा की शुरुआत आनंद से होनी चाहिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static