Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट में 25 एजेंडों पर लगी मुहर तो विधान पार्षद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने ग्रहण किया पदभार

Tuesday, Aug 22, 2023-06:34 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। वहीं, बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एक मछुआरे के बेटा का अगर कोई सम्मान कर सकता है तो वह है बीजेपी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 25 एजेंडों पर लगी मुहर
आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 25 (पचीस) एजेंडों पर निर्णय लिए गए। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत सहरसा जिला में नए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। 

पत्नी राबड़ी संग 7 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे लालू यादव
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही साथ अपने घर में लगी अपनी मां मरछिया देवी की प्रतिमा पर भी फूल माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला- सहरसा में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें बगहा में नए चीनी मिल की स्थापना का फैसला लिया गया है। वही, सहरसा में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है।

पटना में पुलिस लाठीचार्ज मामलाः 30 अगस्त को विशेषाधिकार समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे सांसद सिग्रीवाल
संसद की विशेषाधिकार समिति ने बिहार सरकार की शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में 13 जुलाई को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल प्रयोग एवं प्रोटोकॉल के उल्लंघन के संबंध में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 30 अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। 

'अटल पार्क' का नाम बदलने पर बोले प्रशांत किशोर- नाम बदलना बिहार सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता हैं
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजधानी पटना में सूबे के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे पार्क का नाम बदलने के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेज प्रताप यादव पर जमकर हमला बोला। प्रशांत किशोर ने कहा कि ये इनकी ओछी मानसिकता को दिखाता है। नाम बदलने के बजाय नया पार्क बनवाएं और फिर नामकरण करें। 

BJP से बड़ी वंशवादी कोई पार्टी नहीं, वे परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रचारकः राजीव रंजन
जनता दल (यूनाइटेड) ने राजनीतिक परिवारों से संबंध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न नेताओं का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि वह "परिवारवाद" की सबसे बड़ी प्रचारक है। 

बिहार विधान पार्षद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने ग्रहण किया पदभार
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एक मछुआरे के बेटा का अगर कोई सम्मान कर सकता है तो वह है बीजेपी। 

अटल पार्क विवाद: तेजप्रताप यादव ने दी सफाई
कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी में स्थित अटल पार्क का नाम बदलकर 'कोकोनट पार्क' करने के विवाद पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सफाई दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि शुरू से ही इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क ही रहा है।
 

थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव हत्याकांड में 4 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में पिछले दिन मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नन्दकिशोर यादव की हुई नृशंस हत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने अंतर जिला पशु तस्कर गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

75 सालों में पहली बार संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य पहुंचे बिहार
75 सालों में पहली बार संसदीय प्राक्कलन समिति की 6 सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर है। सोमवार को पटना पहुंचे सदस्यों ने सबसे पहले तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेककर गुरुघर का आशीष प्राप्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static