Bihar Top 10 News: बिहार में पत्रकार बिमल यादव की गोली मारकर हत्या तो बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह को SC से बड़ा झटका
Friday, Aug 18, 2023-06:27 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के अररिया जिले में बेखौफ अपराधियों ने दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, बिहार के बाहुबली नेता और राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कोर्ट ने 28 साल पहले हुए डबर मर्डर केस में उन्हें दोषी करार दिया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
अररिया में पत्रकार बिमल यादव की गोली मारकर हत्या
बिहार के अररिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
पत्रकार हत्याकांड के बाद गरमाई सियासत, BJP ने नीतीश सरकार पर बोला हमला तो JDU ने दी सफाई
इन दिनों बिहार में अपराधियों के हौसलें सातवें आसमान पर हैं। पूरे बिहार में हत्या और आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। बीते दिनों मुजफ्फरपुर में व्यवसाई आशुतोष शाही की हत्या हो गई थी। वहीं 15 अगस्त के दिन समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी तो आज सुबह सुबह अपराधियों ने अररिया जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
Bihar Caste Census: पटना HC के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बिहार में जाति आधारित गणना के खिलाफ पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर किसी भी तरह की रोक लगाने से मना कर दिया है।
बिहार के बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह को SC से बड़ा झटका
बिहार के बाहुबली नेता और राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कोर्ट ने 28 साल पहले हुए डबर मर्डर केस में उन्हें दोषी करार दिया है। बता दें कि प्रभुनाथ सिंह हत्या के एक अन्य मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
लालू-नीतीश ने 32 सालों में बिहार को बना दिया मजदूर बनाने की फैक्ट्री, "अगर राज्य की दशा नहीं सुधरी तो...": PK
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया जा रहा है कि उन्होंने हिमाचल में हो रहे भूस्खलन के लिए बिहारी आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है।इसी क्रम में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी भी समय है जाग जाइए, नहीं तो बिहारी कहकर दूसरे राज्यों के लोग जब गाली देते हैं, तो सुनने के लिए तैयार रहिए।
पत्रकार हत्याकांड पर बोले ललन सिंह- जो हत्यारे हैं, वह जल्द पकड़े जाएंगे...
अररिया में पत्रकार की हत्या को लेकर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि जो हत्यारे हैं, वह पकड़े जाएंगे प्रशासन काम करेगा। वहीं, विपक्ष के आरोप पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने प्रदेशों में तो जाकर देखें। क्या कह देने से गुंडाराज स्थापित हो गया।
Fodder Scam: लालू की जमानत के खिलाफ CBI ने किया SC का रुख, तेजस्वी बोले- चुनाव तक ऐसा होता रहेगा
चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और याचिका भी दायर किया है। वहीं, इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव तक लालू यादव की जमानत रद्द करने का प्रयास तो चलता ही रहेगा।
Bihar Police: पत्रकार हत्याकांड पर बोले ADG- जांच चल रही
बिहार के अररिया जिले में दैनिक पेपर के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के बाद इस घटना को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है, तो दूसरी और सीएम ने पत्रकार की मौत पर दुख जताया है। वहीं, अब इस मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अब बेऊर जेल भेजी गई सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया
बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई ने 14 अगस्त को रिमांड पर लिया गया था। वहीं, आज 4 दिनों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने रजनी प्रिया को पुलिस को हैंडोवर कर दिया। जहां से उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया गया।
Saharsa Crime: कथा सुनने गई 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आया है, जहां पर एक 50 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।