Bihar STET का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

9/3/2020 2:22:44 PM

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2019.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, 9 से 21 सितंबर तक STET 2019 की पुन: परीक्षा होगी। इसके लिए पटना, भोजपुर, पूर्णिया, नालंदा, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर सहित बिहार के विभिन्न जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8 से 10.30 बजे, दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे और शाम 4 से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि दोनों पेपर (यानी कि पेपर-I और पेपर-II) के री-एग्जाम के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे क्योंकि बीएसईबी दोनों पेपर के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी करेगा। बताया जा रहा है कि महिला अभ्यर्थियों को भी होम सेंटर की बजाए दूसरे जिले में परीक्षा देने जाना होगा।

Bihar STET Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड-

  • पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं।
  • फिर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी पंजीकरण आईडी और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static