बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत, पटना के IGIMS में भर्ती; सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

Thursday, Aug 18, 2022-10:27 AM (IST)

पटनाः बिहार के उर्जा मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव की बुधवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती (IGIMS) के ICU में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसका इलाज करवाने वह आईजीआईएमएस पहुंचे। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें ICU में भर्ती कर लिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बिजेंद्र यादव की स्थिति पहले से बेहतर है।

बता दें कि बिजेंद्र यादव लगातार दूसरी बार ऊर्जा मंत्री बने हैं। 16 अगस्त को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी। बिजेंद्र यादव को ऊर्जा विभाग और योजना एवं विकास विभाग की जिम्मदारी सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static