बिहार को जल्द मिलेगी वंदे मेट्रो की सौगात, पटना से मधुबनी के बीच दौड़ेगी हाईटेक ट्रेन
Sunday, Apr 20, 2025-09:49 PM (IST)

पटना: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस महीने प्रदेश को उसकी पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मिलने जा रही है। यह हाईस्पीड और अत्याधुनिक ट्रेन पटना से मधुबनी के बीच चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और स्मार्ट यात्रा का अनुभव मिलेगा।
यह ट्रेन वास्तव में नमो भारत एक्सप्रेस रैक पर आधारित होगी, जो पहले से ही दिल्ली-मेरठ और अहमदाबाद-भुज जैसे रूट्स पर सफलता पूर्वक चलाई जा रही है। अब बिहार भी इस नई तकनीक और तेज सफर का हिस्सा बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री करेंगे ट्रेन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसी समारोह में रेलवे की कुछ और बड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन होगा, जिनमें:
सहरसा से सुपौल वाया पिपरा नई एक्सप्रेस ट्रेन
सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत शामिल हैं।
पहली इंटरसिटी रैपिड रेल सेवा
बिहार के लिए यह वंदे मेट्रो सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि तकनीकी और यात्री सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग है। यह राज्य की पहली इंटरसिटी रैपिड रेल होगी, जो समय की बचत के साथ-साथ यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं भी प्रदान करेगी।