पटना में युवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, पेंटर का काम करता था, पुलिस कर रही जांच
Wednesday, Apr 16, 2025-02:02 PM (IST)

Patna Suicide News: बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी पटेल नगर मुहल्ला में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बबलू कुमार (28) के रूप में की गई है। वह पेंटर का काम करता था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।