Bihar News: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकार के निगमों, समितियों, प्राधिकरणों, अभिकरणों की समीक्षात्मक बैठक, इन विषयों पर हुई चर्चा

Thursday, Nov 28, 2024-09:05 PM (IST)

Patna News: बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास विभाग द्वारा हाईब्रिड मोड में राज्य सरकार के निगमों, समितियों, प्राधिकरणों एवं अभिकरणों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लि०, बिहार राज्य सड़क विकास निगम लि०, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि०, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि०, बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम लि०, बिहार राज्य औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम, बिहार राज्य आवास बोर्ड, पटना मेट्रो रेल निमग लि०, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि०, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लि० औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक निदेशक की उपस्थिति रही।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग/ शिक्षा विभाग ग्रामीण कार्य विभाग/पथ निर्माण विभाग/गृह विभाग/ऊर्जा विभाग / उद्योग विश्लग/नगर विकस एवं आवास विभाग पर्यटन विभाग/भवन निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वित्तीय प्रगति, वित्तीय वर्ष 2024-25 की भौतिक प्रगति, पी०एल० खाते / बैंक खाते में उपलब्ध राशि की स्थिति, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स / सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक की विवरणी, अंकेक्षण की स्थिति, कम्पनी अधिनियम/सहकारिता अधिनियमों के अनुपालन की स्थिति, कम्पनी / सोसायटी के विजन-2030 के पांच प्रमुख बिन्दु, कम्पनी सोसायटी के आंतरित सोसायटी के आंतरिक संसाधनों में वृद्धि की योजना, मानव बल की स्थिति, फ्लैगशिप योजना की अद्यतन स्थिति, प्रगति प्रतिवेदन हेतु पोर्टल की स्थिति, अनुश्रवण की व्यवस्था, वार्षिक लक्ष्य इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई।

योजनाओं की त्वरित प्रगति तथा उच्चतम गुणवत्ता बनाये रखने के लिए मुख्य सचिव द्वारा निगमों/ समितियों/प्राधिकरणों / अभिकरणों को निर्देश दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static