बिहार रेल हादसा: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा गाड़ी को रोका
Sunday, Sep 15, 2024-03:43 PM (IST)
किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। वहीं सबसे ज्यादा राहत की बात है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू
जानकारी के मुताबिक, घटना किशनगंज से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के समीप रविवार को करीब साढ़े बारह बजे घटित हुई। जहां राधिकापुर - सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग का धुआं शोला बनकर पूरे इंजन में फैल गया । इंजन से आग निकलते देख ड्राइवर की नजर गई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा किसी तरह गाड़ी को रोका। वहीं मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
रेल प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
वहीं,कटिहार रेल प्रबंधन ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। कटिहार रेल DRM सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आग क्यों और कैसे लगी,इसकी जांच कराई जा रही हैं। किसी भी तरह के कैजुअलटीज की सूचना नहीं हैं। मौके पर अधिकारियों की टीम को भेजा गया हैं । जल्द ही अप लाइन से गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा ।