बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 बोरी नेपाली शराब को किया जब्त...मकान में चल रहा था धंधा

Friday, Oct 10, 2025-06:50 PM (IST)

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र की मिर्जापुर पुलिस ने तस्करी कर लाये गए 13 बोरी नेपाली शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह नौ बजे मुफस्सिल थाना पुलिस और 112 मोबाइल टीम ने संयुक्त रुप से की है।

मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार मिर्जापुर के एक मकान से शराब की बरामदगी की गयी है। इन बोरियों में 14 सौ से ज्यादा बोतलें होने का अनुमान है। इस धंधे में शामिल केयर टेकर समेत अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) डॉ. शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर के एक मकान से नेपाली शराब का धंधा किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस के साथ 112 टीम में शामिल जमादार विश्वास यादव, चालक ओमप्रकाश दुबे के साथ पुलिस के जवानों ने छापेमारी की। पुलिस टीम को आते देख मकान का केयर टेकर मौके से फरार हो गया। घर में तलाशी के दौरान पुलिस को 13 बोरियो में रखी शराब की बोतलें मिली। उसे जब्त कर मुफस्सिल थाना लाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static