बिहार में PDS दुकानों के बड़े पैमाने पर निरीक्षण, 9577 दुकानदारों पर कार्रवाई
Friday, Sep 12, 2025-09:28 PM (IST)

पटना:आज दिनांक 12- 09 -2025 को राज्यव्यापी चलाए जा रहे जन वितरण प्रणाली दुकानों के निरीक्षण अभियान के तहत अबतक कुल 53869 पीडीएफ दुकानों का में से कुल 48100 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया। इस निरीक्षण अभियान के तहत अबतक कुल 1349 जन वितरण प्रणाली दुकानों में कम वजन के खाद्यान्न की आपूर्ति की जाने की शिकायत के साथ ही 1230 जनवितरण प्रणाली दुकानों में खराब गुणवत्ता के अनाज वितरण तथा 4428 जनवितरण दुकानों में खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत की रिपोर्ट प्राप्त हुई।
इस रिपोर्ट के आधार पर अब तक 9577 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, 91 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 141 जन वितरण प्रणाली दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है।
जन वितरण प्रणाली दुकानों में चालू माह के लिए लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं किये जाने, लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न का वितरण किए जाने, लाभुकों को निम्न गुणवत्ता का खाद्यान्न वितरित किये जाने तथा स्टॉक में विचलन/अन्तर संबंधित शिकायत के मामले के आलोक में कुल-27 आपूर्ति निरीक्षकों/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों एवं 07 सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
इसके अतिरिक्त 07 आपूर्ति निरीक्षकों/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जांच प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय समीक्षा के उपरांत निलंबन की करवाई की गई है।