बिहार के अधिकारी को ‘सांप्रदायिक विद्वेष'' फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करना पड़ा भारी, गिरफ्तार

Sunday, Jun 19, 2022-04:35 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को कथित रूप से सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एडीजी कानून व्यवस्था संजय सिंह के अनुसार, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक कुमार को शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। ईओयू वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए गए एक संदेश को लेकर शिकायत की जांच कर रही थी, जिसमें कथित तौर पर मुसलमानों को बदनाम किया गया था।

जांच में पता चला कि यह संदेश झारखंड निवासी कुमार के मोबाइल फोन से भेजा गया था, जो पटना में निर्वाचन विभाग में उप सचिव के रूप में तैनात हैं। संजय सिंह ने कहा, ‘‘आलोक कुमार को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए सचिवालय थाने लाया गया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static