बिहार शपथ ग्रहण समारोह से पहले ललन सिंह और संजय झा दिल्ली पहुंचे, सियासी हलचल तेज
Tuesday, Nov 18, 2025-09:35 AM (IST)
Bihar Oath Taking Ceremony 2025: बिहार की राजनीति में हलचल सोमवार देर रात उस समय और तेज हो गई, जब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि क्या NDA सरकार के गठन में किसी “Last-Minute Political Adjustment” की तैयारी चल रही है?
सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं को BJP High Command ने दिल्ली बुलाया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने कई सवाल पूछे, लेकिन दोनों नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया।
19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक — नए नेता के चयन पर सबकी नजर
सरकार गठन की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर है। 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जहां गठबंधन अपना आधिकारिक नेता चुनेगा। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औपचारिक रूप से इस्तीफा देंगे। इसके बाद “New Bihar Government Formation” की पॉलिटिकल तस्वीर पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है।
20 नवंबर को गांधी मैदान में मेगा शपथ ग्रहण — दिग्गज नेता होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम बेहद भव्य होने वाला है, जिसमें शामिल होंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम, NDA के वरिष्ठ नेता और विशेष अतिथि। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि तैयारियां “War Footing Mode” में हैं और प्रशासन पूरी ताकत से जुटा हुआ है।
नीतीश कुमार की कैबिनेट की अंतिम बैठक — तीन प्रस्तावों को हरी झंडी
शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आखिरी कैबिनेट बैठक हुई। यह बैठक केवल 15 मिनट चली, लेकिन इसमें तीन अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में मौजूदा दोनों डिप्टी सीएम — सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल रहे।
JDU नेताओं की दिल्ली यात्रा—क्या चल रही है अंतिम दौर की बातचीत?
ललन सिंह और संजय झा का अचानक दिल्ली जाना कई राजनीतिक संकेत दे रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह यात्रा Cabinet Formula, Power Sharing, और Ministerial Balance पर अंतिम बातचीत का हिस्सा हो सकती है। NDA के भीतर तालमेल और नई सरकार की स्थिरता को लेकर नेताओं की गतिविधियाँ अचानक काफी तेज हो गई हैं, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।
बिहार की राजनीति में हलचल जारी — बड़ा खुलासा जल्द होने की उम्मीद
नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही बिहार की सियासत में सीएम, कौन बनेगा डिप्टी सीएम, कौन मिलेगा बड़ा मंत्रालय, इन सब पर कयासों का दौर लगातार जारी है। आने वाले 48 घंटे में बिहार की राजनीति का पूरा नया समीकरण सामने आ सकता है।

