Bihar News: पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट, नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूटे 21 लाख
Monday, Aug 05, 2024-02:11 PM (IST)
पटना: बिहार में लुटेरों का तांडव लगातार जारी है। राजधानी पटना में बेखौफ लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पालीगंज इलाके में पंजाब नेशनल बैंक से 21 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने गन पॉइंट पर कर्मियों को बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार, घटना पालीगंज के दुलहिन बाज़ार थाने के जमुई बाजार की है। घटना के संबंध में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दुल्हन बाजार में पीएनबी में लूट की घटना की सूचना मिली है। चार की संख्या में नकाबपोश हमलावर सुबह करीब 10 बजे बैंक में दाखिल हुए। अपराधी हथियारों से लैस थे। अपराधियों द्वारा गन पॉइंट पर बैंक के एक कोने में सभी ऑफिस स्टाफ को बंद कर दिया गया था। वहीं मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 21 लाख है। आरोपियों ने डीवीआर अपने साथ ले लिया है।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ़ भी पता किया जा रहा है।