Bihar News: गया में एक BMP जवान की सोते वक्त दूसरे साथी जवान ने ली जान, आरोपी अरेस्ट
Monday, May 22, 2023-11:05 AM (IST)

गया Bihar News: बिहार में गया शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर टेकुना फार्म के समीप स्थित बीएमपी-तीन के प्रांगण में एक जवान की उसके ही सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी।
सोनू 2022 में बिहार पुलिस में हुआ था बहाल
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने रविवार को बताया कि एक जवान की गोली मारकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल लाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच मृतक जवान के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उसका भाई सोनू कुमार वर्ष 2022 में पटना में बिहार पुलिस में बहाल हुआ था। जिसके बाद जनवरी 2022 में गया के बीएमपी में प्रशिक्षण के लिये आया था, आज उसके एक सहयोगी ने फोन पर जानकारी दी कि हमारे भाई को गोली मार दी गई है। लेकिन घटना के आधा घंटा बीत जाने के बाद ही किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया।
आरोपी गिरफ्तार
मुकेश कुमार ने बताया कि अधिक रक्त रिसाव के कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि सोनू के साथ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उसके एक साथ ने ही एसएलआर रायफल से गोली मारी है। मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले जवान को बीएमपी के अधिकारियों ने अरेस्ट कर लिया है।