बिहार महादलित विकास मिशन घोटालाः IAS एसएम राजू को अंतरिम राहत, 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
Thursday, Jan 19, 2023-10:22 AM (IST)

पटना: बिहार में करोड़ों रुपयों के महादलित विकास मिशन घोटाला के मामले में आरोपित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी एस. एम. राजू ने बुधवार को पटना की एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया, जहां उन्हें 20 जनवरी तक अंतरिम राहत दी गई। साथ ही इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
20 जनवरी तक दी गई अंतरिम राहत
निगरानी के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी की अदालत में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर आत्मसमर्पण करने के साथ ही आईएसएस राजू की ओर से जमानत पर मुक्त किए जाने की प्रार्थना की गई थी। विशेष लोक अभियोजक ने जमानत अर्जी पर अपना प्रतिदावा दाखिल करने के लिए समय की मांग की, जिसके बाद अदालत ने आईएएस राजू को अंतरिम राहत देते हुए जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी 2023 की अगली तिथि निश्चित की है।
आरोपियों ने करोड़ों का किया था घोटाला
वहीं इस मामले में राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें चार आईएएस शामिल है। आरोपपत्र के अनुसार, महादलित विकास मिशन के तहत अलग-अलग योजनाओं में अनियमितता कर आरोपियों ने करोड़ों रुपयों का घोटाला किया था। आरोप के अनुसार, आराेपियाें ने विकास मित्र, सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, विशेष विद्यालय सह छात्रावास, मुख्यमंत्री महादलित रेडियो योजना, पोशाक योजना, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना आदि में बिना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जारी किया और अतिरिक्ति पुस्तकें जारी कर 2 करोड़ से अधिक सरकारी राशि का घोटाला किया था।