Bihar Holi 2025 Holidays: बिहार में होली पर इतने दिनों की छुट्टी, बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय,स्कूल और बैंक

Wednesday, Mar 12, 2025-03:15 PM (IST)

Holi 2025 Holiday in Bihar: होली के त्योहार को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। बिहार में भी होली पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश में होली के त्योहार को देखते हुए राज्य में सरकारी कार्यालयों, बैंकों और सरकारी स्कूलों में 14,15,16 मार्च को छुट्टी रहेगी।

बिहार सरकार के जनवरी 2025 में जारी कैलेंडर के मुताबिक 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी जबकि 16 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सरकारी दफ्तर व सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। बैंकों में भी 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी होगी, लेकिन 15 मार्च को तीसरा शनिवार होने के बावजूद बैंक बंद रहेंगे। इससे बिहार के सभी बैंक,सरकारी दफ्तर व सरकारी स्कूल लगातार तीन दिन यानी कि 14, 15 और 16 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके चलते आप सभी अपने बैंक संबंधी और सरकारी कार्यालयों के आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे कि यूपीआई, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं जारी रहेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static