बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्री विनोद सिंह के निधन पर जताया शोक

Monday, Oct 12, 2020-08:00 PM (IST)

पटना: बिहार (Bihar) के राज्यपाल (Governor) फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

चौहान ने सोमवार को यहां अपने शोकोद्गार में कहा कि स्व. विनोद कुमार सिंह एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता एवं समर्पित समाजसेवी थे। उन्होंने अपनी कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी और जनसेवा के बल पर आम जनता में काफी लोकप्रियता अर्जित की। उनके निधन से सामाजिक-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को चिरशांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों एवं प्रशंसकों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static