बिहार सरकार की बड़ी पहल : फिश फीड मील विद्युत सहायता योजना से मत्स्य पालकों को राहत

Thursday, Sep 11, 2025-07:56 PM (IST)

पटना:बिहार सरकार के द्वारा मत्स्य पालकों को विद्युत सहायता दिया जा रहा है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य प्रभाग के द्वारा फिश फीड मील विद्युत सहायता योजना स्वीकृत किया गया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत अधिष्ठापित 2 टन, 8 टन, 20 टन एवं 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिस फीड मीलरों को मासिक खपत विद्युत खपत के आधर पर वित्तीय राहत दिया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य में फिश फीड उत्पादन में मासिक विद्युत खपत के आधार पर फिश फीड मीलों को 3 रूपये प्रति युनिट की दर से वित्तीय सहायता अनुदान राशि दी जा रही है। साथ ही एक सौ टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिश फिड मीलों को अधिकतम 2 लाख रूपये प्रतिमाह तथा अधिकतम 24 लाख रूपये प्रति वर्ष की दर से विद्युत वित्तीय सहायता राशि का प्रावधान है।
 
इस योजनांतर्गत बिजली बिल मेे वित्तीय सहायता-मासिक विद्युत खपत यूनिट के आधार पर व्यवसायिक दर से आकलित बिजली बिल पर ही दी जायेगी, जिसमे Fixed charge एवं अन्य अतिरिक्त charge शमिल नहीं होगा तथा राज्य में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अधिष्ठापित कुल 53 फिश फीड मील में से कार्यरत फीड मील संचालकों को लाभन्वित किया जा रहा है। आवेदक के द्वारा फीश फीड मील विद्युत सहायता योजना हेतु आपने फिश फिड मिल का फोटो पोस्टकार्ड साइज मे आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाएगा इसके अलावा आवेदक के द्वारा अपना मोबाईल न0 तथा बैंक शाखा का नाम, बैंक खाता संख्या, आई० एफ० एस ० सी० कोड अंकित किया जाएगा। आवेदन उपरांत लाभुकों का चयन उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता मे गठित चयन समित के द्वारा की जायेगी।

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और सभी इच्छुक लाभार्थी 31 दिसंबर तक fisheries.bihar.gov.in पर  आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट state.bihar.gov.in /ahd/CitizenHome.html पर अथवा संबंधित जिला मत्स्य कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static