गर्व की बातः रजिया ने एक बार में ही क्रैक की BPSC की परीक्षा, पहली मुस्लिम महिला बनीं DSP
6/10/2021 1:12:05 PM

गोपालगंजः बिहार की रजिया सुल्ताना ने बीपीएससी की 64वीं परीक्षा को पहली बार में ही क्रैक करके इतिहास रच दिया है। यह पहली मुस्लिम महिला है, जिनकी नियुक्ति सीधा डीएसपी पद के लिए हुई है। वहीं इससे पहले बिहार की किसी भी मुस्लिम महिला का सीधा डीएसपी पद के लिए चयन नहीं हुआ था।
गोपालगंज की रहने वाली रजिया ने पहली बार में ही बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने राज्य का भी नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर रजिया की सराहना कर रहे हैं। इतना ही नहीं रजिया उन सभी महिलाओं को प्रेरणा दे रही हैं, जो कि डीएसपी बनने के सपने देखती हैं।
वहीं रजिया ने झारखंड के बोकारो से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह जोधपुर चली गईं, जहां से उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद रजिया 2017 से बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। काम के साथ ही उन्होंने बीपीएससी की भी तैयारी की। उन्होंने खुद ही पढ़ाई शुरू की और अंग्रेज़ी मीडियम में सभी पेपर दिए।
बता दें कि डीएसपी बनने के बाद रजिया की पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल होगी। इसके अतिरिक्त वह महिलाओं से जुड़ी वारदात और घरेलू हिंसा पर रोक लगाने का प्रयास करेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News

बिहार में चाय का स्टार्टअप बना युवाओं का सबसे पसंदीदा रोजगार, अब मिलिए नालंदा के RJD फैन चाय वाले से
