Bihar Election 2025: इस सीट पर बड़ा 'खेला', एक ही उम्मीदवार ने 2 पार्टियों से भरा नामांकन, मची सियासी हलचल

Sunday, Oct 19, 2025-02:58 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीति (Bihar Politics) में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। अब एक और अनोखा मामला सामने आया है, जिससे यह कहावत सच होती दिख रही है कि "बिहार की राजनीति में कुछ भी संभव है।" दरअसल, यहां एक उम्मीदवार ने दो अलग-अलग राजनीतिक दलों से नामांकन भरकर चुनावी गलियारों में हलचल मचा दी है।

पूरा मामला आलमनगर विधानसभा सीट (Alamnagar Assembly Seat)  का है। जानकारी के अनुसार, आलमनगर विधानसभा सीट से नवीन कुमार नाम के प्रत्याशी ने VIP (विकासशील इंसान पार्टी) और RJD (राष्ट्रीय जनता दल)—दोनों ही दलों के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोडेड दस्तावेजों में यह गड़बड़ी साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसमें नवीन कुमार का नाम दोनों दलों के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दर्ज है।

चुनावी प्रक्रिया पर उठे सवाल
यह मामला सामने आते ही स्थानीय राजनीति में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई है। स्थानीय स्तर पर लोग चुनाव आयोग की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static