Bihar Election 2025: RJD ने बिना आधिकारिक घोषणा के बांटे उम्मीदवारों के सिंबल, लालू यादव ने अपने चार कद्दावर नेताओं को भेजा चुनावी रणभूमि में
Monday, Oct 13, 2025-09:56 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किए बिना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल (RJD Symbol) देना शुरू कर दिया है। RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने खुद मोर्चा संभाला और पार्टी के चार मजबूत नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने मनेर विधानसभा सीट (Maner Constituency) से कद्दावर नेता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) को टिकट दिया है। वहीं, मसौढ़ी सीट (Masaurhi) से रेखा पासवान (Rekha Paswan) को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, संदेश विधानसभा (Sandesh Constituency) से दीपू सिंह (Deepu Singh) और बेगूसराय की मटिहानी सीट (Matihani, Begusarai) से बोगो सिंह (Bogo Singh) को RJD का सिंबल मिला है।

महागठबंधन के तहत उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस (Congress Party) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक कल, मंगलवार को दिल्ली में आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी। बैठक का मुख्य एजेंडा महागठबंधन के अंतर्गत मिली सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर (Final Approval) लगाना है।

सूत्रों के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (Krishna Allavaru) समेत कई बड़े नेता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। बैठक से पहले, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप खरगे (Dilip Kharge) से फोन पर सकारात्मक बातचीत की।

दोनों पक्ष आगामी गठबंधन और सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय के लिए काम कर रहे हैं। बैठक में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी अल्लावरु भी शामिल होंगे।

