Bihar Election 2025 : सीमा सिंह के बाद अब इन उम्मीदवारों का भी नामांकन हुआ रद्द, जानें क्या है वजह
Tuesday, Oct 21, 2025-03:54 PM (IST)
Bihar Election 2025 : छपरा की मढ़ौरा सीट (Marhaura Assembly Seat) से LJP उम्मीदवार भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह (Seema Singh Bihar) के नामांकन रद्द होने के बाद अब दो और उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। दरअसल, मोतिहारी की सुगौली विधानसभा (Sugauli Assembly Seat) से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मौजूदा विधायक और विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी (VIP Candidate) शशि भूषण सिंह (Shashi Bhushan Singh) का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, राजद के बागी उम्मीदवार (RJD Candidate) ओमप्रकाश चौधरी (Om Prakash Choudhary) का नामांकन भी रद्द किया गया है।
इस वजह से रद्द हुआ शशि भूषण सिंह का नामांकन
विकासशील इंसान पार्टी फिलहाल चुनाव आयोग (Election Commission) में निबंधित पार्टी नहीं है, इसलिए ऐसे दल के प्रत्याशी को कम से कम 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करना अनिवार्य है। लेकिन शशि भूषण सिंह केवल एक प्रस्तावक के साथ नामांकन के लिए पहुंचे थे, जिससे उनका नामांकन अस्वीकृत हो गया।
ओमप्रकाश चौधरी के नामांकन में क्या गलती हुई?
राजद के बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी ने अपने नामांकन पत्र में कई आवश्यक पृष्ठ खाली छोड़ दिए थे, जिसके कारण उनका नामांकन भी रद्द कर दिया गया। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि सभी फॉर्म को सही और पूर्ण रूप से भरना अनिवार्य है।

