सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विश्वविद्यालय और युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं का शुभारंभ

Saturday, Oct 04, 2025-10:43 PM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पटना स्थित अणे मार्ग के ‘संकल्प’ केंद्र से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और अन्य वरिष्ठ मंत्रिगण भी शामिल रहे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्निर्मित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत 9वीं और 10वीं कक्षा के 25 लाख विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 450 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार युवा आयोग की स्थापना की गई और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभार्थियों को राशि का वितरण भी किया गया।

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन और एनआईटी पटना, बिहटा कैंपस का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया। इसके अलावा, पीएम-उषा अभियान के तहत बिहार के चार प्रमुख विश्वविद्यालयों – पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं का शिलान्यास भी सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 3942 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए, जो राज्य के रोजगार और कौशल विकास के अभियान का हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि बिहार में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में निरंतर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में शुरू की गई सात निश्चय योजनाओं के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम प्रारंभ किए गए थे। इसके बाद सात निश्चय-2 योजना में 10 लाख नौकरियों और 40 लाख रोजगार अवसर प्रदान किए गए हैं। अगले पांच वर्षों में सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में छात्र और योजना लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। पटना निवासी कुमारी रंजना और वैशाली के अतुल राज ने स्वयं सहायता भत्ता योजना से मिली मदद और आगे की पढ़ाई के लिए समर्थन का धन्यवाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया। साथ ही न्यू बहादुरपुर की अंजु कुमारी और सहरसा जिला के मो० साकिब अहमद ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्राप्त छात्रवृत्ति का अनुभव साझा किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति दी है, जो राज्य के युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास में और अधिक अवसर उपलब्ध कराएंगे।

कार्यक्रम के दौरान बिहार के युवाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई और युवाओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष अपने अनुभव साझा कर उन्हें धन्यवाद कहा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और अन्य सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है और राज्य का योगदान देश की प्रगति में महत्वपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static