बिहार के युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, 62 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लाखों बेरोजगारों को होगा फायदा
Saturday, Oct 04, 2025-09:21 AM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात देने वाले हैं। युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। खास बात यह है कि इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य फोकस बिहार के युवा ही होंगे। पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से सीधे युवाओं से जुड़ेंगे और उन्हें बड़ा संदेश भी देंगे।
सीएम नीतीश की पहल, पीएम मोदी करेंगे लॉन्च
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा की थी कि युवाओं को स्वरोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए सरकार "निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना" को नए स्वरूप में आगे बढ़ाएगी। अब प्रधानमंत्री मोदी इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये
इस योजना के तहत बिहार के 5 लाख बेरोजगार युवाओं को 2 साल तक प्रति माह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसका लाभ इंटर पास और ग्रेजुएशन कर चुके उन युवाओं को मिलेगा जो अभी नौकरी की तलाश में हैं।
स्किल और ट्रेनिंग का भी लाभ
केवल आर्थिक मदद ही नहीं, बल्कि इस योजना के जरिए युवाओं को कंप्यूटर, भाषा और संवाद कौशल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसकी घोषणा पहले 2 अक्टूबर 2016 को की गई थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर ग्रेजुएट युवाओं को भी शामिल कर लिया गया है।
शिक्षा और रिसर्च पर भी जोर
आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिहार की चार यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की नींव रखेंगे। इसके अलावा बिहटा स्थित NIT के नए परिसर का लोकार्पण भी किया जाएगा।
युवाओं की सोच जानने की कोशिश
युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी यह समझने की भी कोशिश करेंगे कि बिहार का युवा राजनीति और सरकार की योजनाओं को लेकर क्या सोचता है। साथ ही भविष्य की नीतियों को लेकर युवाओं से सुझाव लेने का भी प्रयास होगा।